अंबेडकर पर कृष्ण बेदी के बयान पर भड़की कांग्रेस
अम्बाला, 14 जून (हप्र)
प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने सिरसा में संत कबीर दास की जयंती के अवसर पर अपने वक्तव्य में संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री की तुलना करने पर हरियाणा कांग्रेस भड़क गई है। कांग्रेस सांसद वरुण चौधरी ने कहा कि मंत्री बेदी ने बाबा साहेब का अपमान करने का काम किया है जो निंदनीय व आपत्तिजनक है। लेकिन ये पहली बार नहीं है जब किसी भाजपा नेता ने बाबा साहब का अपमान किया हो इससे पहले भी भाजपा नेता कई बार बाबासाहब और उनके संविधान को अपमानित कर, बाबा साहब व उनके द्वारा रचित संविधान के प्रति अपनी सोच का परिचय दे चुके हैं।
सांसद ने कहा कि ने कहा कि भाजपा सरकार सत्ता ने नशे में इतनी अहंकारी हो गई है कि भाजपा के मंत्री ने बाबा साहेब का अपमान करने के बाद अब तक अपने ब्यान पर न खेद प्रकट किया है और न ही माफ़ी मांगी है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने फायदे के लिए बाबासाहब का नाम तो लेती हैं, लेकिन बाबासाहब की आशाओं की पूर्ति करने के लिए तैयार नहीं हैं। प्रदेश भाजपा सरकार गुरुओं व महापुरुषों की जयंती राज्यस्तर पर मनाकर उनके सम्मान की बात करती है और दूसरी तरफ महापुरुषों का अपमान भी करती है।
सांसद ने कहा कि बाबासाहब डॉ. अंबेडकर ने हम देशवासियों को न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित, भारत का संविधान दिया जो सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के लिए सबसे शक्तिशाली औजार है। इतने बड़े महापुरुष के प्रति भाजपा सरकार के मंत्री द्वारा दिया बयान बेहद आपत्तिजनक है। उन्होंने अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने के साथ सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किया है। बाबा साहेब द्वारा बनाए गए संविधान की वजह से आज वे इस मुकाम को हासिल कर मंत्री बन पाए हैं। सांसद ने कैबिनेट मंत्री से बाबा साहेब के प्रति दिए गए आपत्तिजनक ब्यान पर खेद प्रकट कर सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की।