कांग्रेस पानीपत ग्रामीण के जिला अध्यक्ष बने रमेश मलिक का अभिनंदन
वरिष्ठ नेता एवं ब्लाक समिति के पूर्व चेयरमैन रमेश मलिक को कांग्रेस ने पानीपत ग्रामीण जिला अध्यक्ष की जिम्मेवारी दी है। रमेश मलिक का ग्रामीण जिला अध्यक्ष बनने पर बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने फूलमालाओं से स्वागत किया। वहीं नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रमेश मलिक ने अपनी नियुक्ति पर सोनिया गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन कुंडू व दिव्यांशु बुद्धिराजा सहित समस्त शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। रमेश मलिक ने सेक्टर 25 स्थित अपने ट्रांसपोर्ट कार्यालय और सेक्टर 18 में सचिन कुंडू के आवास पर आयोजित स्वागत समारोह में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उनको जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसे वे पूरी निष्ठा व मेहनत के साथ निभायेंगे।
इस अवसर पर सचिन कुंडू, दिव्याशु बुद्धिराजा, अरविंद ढांडा, दीपक खटखड, सतपाल रोड, बलवान बाल्मीकि व संदीप आदि मौजूद रहे।