पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के निधन पर शोक जताया, दी श्रद्धांजलि
सतपाल सांगवान के निधन पर शोक जताने पहुंचे बेरी विधायक
दादरी विधायक सुनील सांगवान के निवास पर मंगलवार को शोक जताने पहुंचे बेरी विधायक डॉ. रघुबीर कादयान, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, पूर्व मंत्री संजय सिंह व बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान को श्रद्धांजलि दी और कहा कि सांगवान के निधन से न केवल प्रदेश के लोगों को आघात पहुंचा है, बल्कि सियासी दुनिया को भी खासी क्षति पहुंची है।
उनकी सोच सामाजिक समरसता और सब को साथ लेकर चलने वाली थी। इसीलिए वह हर वर्ग के लिए आजीवन प्रिय रहे। उन्होंने कहा कि सतपाल सांगवान ने प्रदेश और समाज की जीवनपर्यंत सेवा की। हरियाणा प्रदेश की राजनीति के लिए यह अपूरणीय क्षति है।
सतपाल सांगवान को इन लोगों ने भी दी श्रद्धांजलि
इस अवसर पर पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, पूर्व विधायक कर्नल रघबीर छिल्लर, मीनू बेनीवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. किरण कलकल, सांसद धर्मबीर सिंह के बेटे मोहित चौधरी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशन शर्मा, मा. विरेंद्र टीनू फोगाट सहित अनेक गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
BJP MLA NEWS विधायक सुनील सांगवान और उमेद पातुवास बने ‘मोदी मित्र’
सुशासन के प्रति वाजपेयी का समर्पण युवाओं को दिशा दिखाता रहेगा : सतपाल सांगवान
पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान की बेटी का निधन
पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान पंचतत्व में विलीन
सतपाल सांगवान को SDO की नौकरी छुड़वा बंसीलाल लाए थे राजनीति में, हुड्डा ने बनाया मंत्री
Haryana News: पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान का निधन, आज चंदेनी में होगा अंतिम संस्कार
अच्छे राजनेता के साथ बढ़िया इंसान भी थे चौटाला : सुनील सांगवान