मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रिश्वत के आरोप में ब्लॉक पंचायत कार्यालय होडल के कंप्यूटर ऑपरेटर को पकड़ा

Computer operator of Block Panchayat Office Hodal arrested on bribery charges
file-sybolic
Advertisement

होडल, 17 अप्रैल (निस)

स्टेट विजिलेंस टीम ने तीन हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए ब्लॉक पंचायत कार्यालय होडल में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर धर्मेन्द्र को उसके सहायक सहित रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मेन्द्र जो कि ब्लॉक पंचायत कार्यालय होडल में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्य करता है। गेहूं की खरीद के चलते उसकी डयूटी हसनुपर अनाज मंड़ी में लगाई गई थी। स्टेट विजिलेंस को सरपंच के द्वारा किसी कार्य को करवाने के नाम पर धर्मेन्द्र द्वारा रिश्वत की मांग करने की शिकायत मिलने पर विजिलेंस टीम ने घेरा डाला।

Advertisement

विजिलेंस टीम के द्वारा हसनपुर अनाज मंड़ी में कार्यरत धर्मेन्द्र को रंगे हाथों पकड़ने पर उससे पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। विजिलेंस टीम के द्वारा दोनों को पकड़ कर अपने साथ ले जाया गया। इस कार्रवाई से होडल के अन्य सरकारी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले हसनपुर ब्लॉक पंचायत कार्यालय हसनपुर में भी 50 करोड़ के घोटाले के मामले का विजिलेंस टीम के द्वारा खुलासा किया गया था। अभी वह मामला ठंड़ा नहीं पड़ा था कि अब होडल ब्लॉक पंचायत कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर के रिश्वत के आरोप में पकड़े जाने का नया माामला सामने आया है। इस मामले में शामिल अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों का पता लगाने के लिए इन दोनों से पूछताछ करके उन पर भी शिकंजा कसने की विजिलेंस टीम के द्वारा तैयारियां की जा रही हैं।

Advertisement
Tags :
कंप्यूटर ऑपरेटर धर्मेन्द्रब्लॉक पंचायत कार्यालय होडलरिश्वतस्टेट विजिलेंस टीमहसनपुर ब्लॉक पंचायत कार्यालय
Show comments