सूखे नशे के बारे में कई बार शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं : पार्षद
एक तरफ जहा पानीपत पुलिस जिले को नशामुक करने का दावा कर रही है वही दूसरी तरफ समालखा के एक पार्षद ने ही अपने वार्ड मे खुलेआम शराब व सूखा नशा बिकने का दावा किया है। वार्ड 8 के पार्षद विनोद वाल्मीकि ने बताया कि उनके वार्ड में कुछ लोग खुलेआम सूखा नशा बेच रहे है। जगह-जगह गांजा पत्ती, सुल्फा और चिट्टा बिक रहा है, जिसकी शिकायत सीएम तक भी भेजी जा चुकी है। इसके बावजूद किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही, बल्कि लोग उनकी जान के दुश्मन बन गए हैं। पार्षद विनोद वाल्मीकि ने वार्ड मे खुलेआम सूखा नशा बिकने के आरोप विधायक के प्रतिनिधि पर लगाए हैं। पार्षद विनोद वाल्मीकि ने बताया कि उनके वार्ड में नशे के इंजेक्शन, गांजा पत्ती, सुल्फा और चिट्टा बेचा जा रहा है। नशे के कारोबार में कुछ लोग जेल भी जा चुके है। उन्होने आरोप लगाए है कि नशे के इस कारोबार मे पूर्व पार्षद के रिस्तेदार भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन को जल्द ही सख्त कदम उठाते हुए ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए।
वहीं, नशा मुक्ति अभियान के जिला नोडल अधिकारी व समालखा के डीएसपी नरेंद्र कादियान ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति सूखा नशा बेच रहा है तो उसके खिलाफ गुप्त सूचना देकर कार्रवाई करवा सकते है। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए समय-समय पर उनकी तरफ से नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है।