प्राकृतिक आपदा से खराब फसलों का मिलेगा मुआवजा : सुनील सांगवान
विधायक सुनील सतपाल सांगवान ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर प्राकृतिक आपदा से खराब फसलों का किसानों को मुआवजा देने बारे मांग पत्र सौंपा। साथ कि दादरी विधानसभा के विकास कार्यों बारे चर्चा करते हुए विकास परियोजनाओं को धरातल पर लागू करने की मांग उठाई। सीएम द्वारा तुरंत संबंधित अधिकारियों को दादरी जिला में खराब फसलों का मुआवजा देने के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलने के साथ ही फसलों के नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया है।
विधायक सुनील सतपाल सांगवान ने बताया कि पिछले दिनों से लगातार बारिश के चलते दादरी विधानसभा में खरीफ की फसलों में काफी नुकसान हुआ है। किसानों की समस्या को देखते हुए उन्होंने चंडीगढ़ में सीएम नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा है। विधायक ने बताया कि प्राकृतिक आपदा के कारण दादरी विधानसभा के अनेक गांवों में फसल खराब होने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। जिसको लेकर सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा दादरी जिला के सभी गांवों का ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलने के अलावा फसलों के नुकसान की भरपाई कर किसानों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।