कार की टक्कर से बाइक सवार कंपनी कर्मचारी की मौत
रेवाड़ी, 29 मई (हप्र) : जिला के गांव कमालपुर के पास तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार कंपनी कर्मचारी को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।
मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव कंवाली के गजे सिंह ने बताया कि उसका छोटा भाई मुकेश कुमार कसौला स्थित एक कंपनी में काम करता था। रोजाना की तरह 28 मई को भी मुकेश बाइक पर सवार होकर नाइट ड्यूटी के लिए घर से निकला था। शाम 6 बजे उसे सूचना मिली कि गांव कमालपुर के पास मुकेश का एक्सीडेंट हो गया है और उसे शहर के मातृका अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वह अपने परिवार के लोगों के साथ अस्पताल पहुंचा तो मुकेश कुमार की हालात नाजुक थी। जिस पर निजी अस्पताल में उसे रैफर कर दिया। तत्पश्चात उसे ट्रोमा सेेंटर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
गजे सिंह ने कहा कि जब वह घटनास्थल पर पहुंचा तो एक युवक ने बताया कि ब्रेजा कार की टक्कर से उसके भाई का एक्सीडेंट किया है। आरोपी चालक ने उसकी स्विफ्टि कार को भी टक्कर मारी है।
आरोपी चालक मौके से फरार हो गया है। लेकिन उसकी कार का नंबर नोट लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार के नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।