‘सीएम विंडो पर तेजी से दूर होगी आमजन की समस्याएं’
जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के एमिनेंट पर्सन नियुक्ति के बाद सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे और जिला भाजपा अध्यक्ष ज्योति सैनी का धन्यवाद किया। सभी एमिनेंट पर्सन ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली का भी आभार जताया। ज्योति सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा की गई नियुक्तियां सरकार की जनकल्याणकारी सोच को दर्शाती हैं। उन्होंने कहा कि अब जिले के हर व्यक्ति की समस्या सीएम विंडो पर और अधिक तेजी व पारदर्शिता के साथ हल होगी।
ज्योति सैनी ने भरोसा जताया कि सभी एमिनेंट पर्सन अपनी जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करेंगे और संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाने का काम करेंगे। इन एमिनेट पर्सन में पूंडरी से ममता सैनी, राजिंदर सिंह, ऋषि कुमार, राजिंदर शर्मा। कैथल से अरुण वर्मा, यशपाल प्रजापति, संजय गुज्जर, नरेश कुमार, शिव पराशर पाडला। गुहला से शैली मुंजाल, प्रदीप वर्मा, महिंदर सिंह चीमा, बलविंदर जांगड़ा, रमेश कुमार सैनी। कलायत से मेनपाल राणा, मदन मटौर, कपिल दीक्षित, कृष्ण बालू, बबीता शामिल हैं। सभी उपस्थित एमिनेंट पर्सन ने कहा कि ये नियुक्तियां जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए बड़ा कदम हैं और वे सरकार की मंशा के अनुरूप पूरी निष्ठा से जनता की सेवा करेंगे।
इस अवसर पर विशेष रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक गुर्जर, जिला महामंत्री सुरेश संधू, मुनीष शर्मा, अक्षरा गुप्ता, बलिन्द्र जांगड़ा आदि उपस्थित रहे।