जीएसटी में सुधार से आमजन को मिलेगा फायदा : गौरव पाडला
भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी में सुधार कर आमजन को त्योहारी सीजन में नायाब तोहफा दिया है। इससे आम लोगों को फायदा होगा और रोजमर्रा की वस्तुओं के दामों में काफी कमी आएगी। अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गौरव पाडला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की दूरगामी सोच का नतीजा है कि उन्होंने उन वस्तुओं पर से जीएसटी को हटाया है या कम किया है, जिनको लोग अपने जीवन में रोजाना इस्तेमाल करते हैं। इससे लोगों को बहुत राहत मिलेगी। स्वास्थ्य सेवाओं पर काफी असर पढ़ेगा। बीमा विशेषकर स्वास्थ्य बीमा पर लगने वाली जीएसटी समाप्त हो जाएगी। वाहन भी सस्ते हो जाएंगे। टूथपेस्ट, खुश, पाउडर, पनीर, घी व अन्य घरों में उपयोग होने वाली वस्तुएं भी सस्ती मिलने लग गई हैं। गौरव पाडला ने कहा कि लोगों को जीएसटी सुधार के बारे में जानकारी देने के लिए उनके प्रतिष्ठानों पर बोर्ड लगाए जाएंगे।