किसानों को उनकी उपज के पूरे मूल्य समय पर दिलाने के लिए प्रतिबद्ध : राजेश नागर
खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने रविवार शाम सोनीपत अनाज मंडी का दौराकर धान खरीद प्रक्रिया का जाजया किया। इस दौरान उन्होंने मंडी में चल रही खरीद एवं उठान कार्य की समीक्षा की और मौजूद किसानों, आढ़तियों व अधिकारियों से विस्तार से बातचीत कर जानकारी ली।
मंडी में पहुंचे राज्य मंत्री नागर ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि धान खरीद में पारदर्शिता, समय पर भुगतान और सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने मंडी में तोल प्रक्रिया, भुगतान प्रणाली, फसल उठान, परिवहन और भंडारण सुविधाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्ध और व्यवस्थित रूप से पूरे किए जाएं।
उन्होंने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा और उन्हें उनकी उपज का न्याय संगत मूल्य समय पर दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों को न केवल उचित मूल्य दिलाने के लिए कार्य कर रही है, बल्कि फसल भंडारण, परिवहन, और बाजार व्यवस्था को आधुनिक बनाने की दिशा में भी तेजी से कदम उठा रही है।
इस अवसर पर विधायक निखिल मदान, मंडी सचिव ज्योति सहित अन्य अधिकारी, किसान व आढ़ती मौजूद रहे।