मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आढ़तियों ने किया सरसों खरीद का विरोध, सरकारी खरीद रूकी

Commission agents opposed the purchase of mustard, government purchase stopped
चरखी दादरी में शनिवार को अनाजमंडी में खरीद के विरोध में मीटिंग करते आढ़ती। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 29 मार्च (हप्र) : चरखी दादरी में आढ़तियों ने सरसों खरीद का विरोध किया। खरीद एजेंसी के सर्वेयर द्वारा बिना कारण बताए ढेरी रिजेक्ट करने से आढ़तियों में रोष बना हुआ है। जिसके चलते आढतियों ने शनिवार को सरकारी खरीद का विरोध किया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो खरीद नहीं करेंगे।

वहीं मंडी में सरसों खरीद के लिए बनाए गए हैंडलिंग एजेंटों ने भी अपनी सिक्योरिटी राशि वापस करने को कहा है। हैफेड मैनेजर ने आढ़तियों के साथ बैठक करके मामला सुलझाकर जल्द खरीद शुरू की बात कही है। खरीद नहीं होने के कारण किसान दिनभर अपने वाहनों के साथ लाइनों में खरीद का इंतजार करते रहे।

Advertisement

बता दें कि दो दिन पहले ही सरसों की सरकारी खरीद शुरू हो पाई थी। दो दिन खरीद होने के तीसरे दिन बाद आढ़तियों ने खरीद का विरोध करते हुए रोष जताया। आढ़ती विनोद गर्ग व संदीप कुमार ने कहा कि मंडी में सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है। स्थानीय अनाज मंडी में शुक्रवार को 21 में से 19 ढेरियां बिना कारण बताए रिजेक्ट कर दी गई।

उन्होंने कहा कि साफ सुथरी सरसों की ढेरियां इस प्रकार मनमानी से रिजेक्ट करना गलत है जिससे आढ़तियों में रोष है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार वे खरीद नहीं कर सकते और हैंडलिंग एजेंटों ने भी एजेंट से मना करते हुए जमा करवाई गई सिक्योरिटी राशि वापिस देने की मांग की। इस संबंध में उन्होंने हैफेड मैनेजर को भी अपना मांगपत्र सौंपा है।

Haryana Weather : हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज, जींद-पानीपत में भारी बारिश; गेहूं और सरसों की फसलों को नुकसान

Advertisement
Tags :
government purchasepurchase of mustardचरखी-दादरीसरसों की फसलसरसों खरीद का विरोध
Show comments