जयराम विद्यापीठ में हास्य कवि सम्मेलन आयोजित
ब्रह्मसरोवर के तट पर श्री जयराम विद्यापीठ में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं के दिलों को खूब गुदगुदाया। सम्मेलन में जयराम विद्यापीठ में भागवत कथा कर रहे कथा वाचक कृष्ण चंद्र शास्त्री ठाकुर भी मौजूद रहे। सम्मेलन का पंडाल लोगों से खचाखच भरा रहा। मध्य रात्रि तक चले सम्मेलन में दिनेश रघुवंशी, सर्वेश अस्थाना, जगबीर राठी, रुचि चतुर्वेदी, अनिल अग्रवंशी व दीपक पारिख विख्यात कवियों ने रोचक रचनाएं सुनाई। सम्मेलन का मंच संचालन अनिल अग्रवंशी ने किया। हास्य कवि अनिल अग्रवंशी ने तो अपनी रचनाओं में ठेठ हरियाणवी अंदाज में सामाजिक एवं राजनीतिक परिस्थितियों पर कटाक्ष किए। इस मौके पर कुलवंत सैनी, राजेंद्र सिंघल, पवन गर्ग, खरैती लाल सिंगला, केके कौशिक, टेक सिंह, अजय गोयल, गीता गोयल, राजेश सिंगला, मंजू सिंगला, श्रेया अग्रवाल, यशपाल राणा, केसी रंगा, हरी सिंह, पूर्व सरपंच राजेश शर्मा, विवेक भारद्वाज डब्बू, सुनील गौरी, सतबीर कौशिक, रोहित कौशिक, प्रतीक शर्मा, रणबीर भारद्वाज, सूबेदार मेजर मौजूद रहे।
