वेदांता स्कूल में ‘कलरिंग बुक्स डे’ का आयोजन
वेदांता इंटरनेशनल स्कूल, कलौदा खुर्द में आज ‘कलरिंग बुक्स डे’ बड़े ही उत्साह और रचनात्मक ऊर्जा के साथ मनाया गया। यह आयोजन विद्यालय के कक्षा 6 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों के लिए रखा गया, जिसमें सभी छात्रों ने पूर्ण जोश व उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मक अभिव्यक्ति, दृश्य कौशल, और कलात्मक सोच को प्रोत्साहित करना था।
विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से कागज़ पर उकेरा। पेंटिंग्स, स्केचिंग, ड्रॉइंग्स और रंगीन पोस्टर तैयार करते हुए बच्चों ने पर्यावरण, सामाजिक जागरूकता, विद्यालय जीवन और विज्ञान जैसे विषयों को सुंदर चित्रों में प्रस्तुत किया।
शिक्षकों ने न केवल छात्रों को प्रेरित किया बल्कि उनके मार्गदर्शन में बच्चों की कलाकृतियां और अधिक निखर कर सामने आईं। कक्षा में एक उत्सव जैसा माहौल बना रहा, जहां रंग, रचनात्मकता और टीमवर्क का संगम देखने को मिला। विद्यालय की प्राचार्या वीना डारा ने विद्यार्थियों की कला को सराहते हुए कहा, ‘इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें अपनी प्रतिभा को अभिव्यक्त करने का अवसर मिलता है।’ विद्यालय के निदेशक इंजीनियर प्रदीप नैन ने भी बच्चों के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि कलरिंग जैसी सरल गतिविधियां बच्चों की मानसिक विकास यात्रा में अत्यंत सहायक होती हैं।