कर्नल हरप्रीत ने किया एनसीसी सब यूनिट का निरीक्षण
बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुहला में हरियाणा 10 बटालियन एनसीसी कुरुक्षेत्र के कमांडिंग अधिकारी कर्नल हरप्रीत सिंह ने विद्यालय की एनसीसी सब यूनिट कर निरीक्षण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र पाल ने की, जबकि आयोजन एनसीसी अधिकारी अश्विनी कुमार द्वारा किया गया। एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कर्नल हरप्रीत सिंह ने कहा कि देश सेवा केवल सेना की वर्दी पहन कर ही नहीं बल्कि विद्यार्थी रहते हुए भी की जा सकती है। हमें सच्ची निष्ठा और भावना के साथ देश के विकास में योगदान देना चाहिए। उन्होंने छात्रों को बताया कि एनसीसी के माध्यम से जल, थल और वायु सेना में जवान से लेकर अधिकारी तक भर्ती होने के अवसर मिलते हैं। कर्नल ने विशेष रूप से अग्निवीर क्लर्क एटेक्निकल, डॉक्टर और अन्य पदों पर भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कैडेट प्रियंका द्वारा आर्मी भर्ती प्रक्रिया पर पूछे गए प्रश्न का कर्नल हरप्रीत सिंह ने उत्तर देते हुए भर्ती से लेकर अधिकारी बनने तक की पूरी प्रक्रिया विस्तार से समझाई। इस मौके पर कर्नल हरप्रीत सिंह ने विद्यालय की एनसीसी यूनिट का निरीक्षण भी किया।