Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जर्जर प्राइमरी स्कूल में चल रहा कॉलेज : आदमपुर विधायक चंद्रप्रकाश

आदमपुर विधायक चंद्रप्रकाश ने हलके के बड़े गांव बालसमंद की जाट धर्मशाला में जनता दरबार लगाकर जन समस्याएं सुनी और बालसमंद के राजकीय महाविद्यालय, अनाज मंडी व प्राइमरी हेल्थ सेंटर का दौरा भी किया। उन्होंने कहा कि बालसमंद का कॉलेज,...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हिसार में शनिवार को बालसमंद का दौरा करते विधायक चंद्रप्रकाश। -हप्र
Advertisement

आदमपुर विधायक चंद्रप्रकाश ने हलके के बड़े गांव बालसमंद की जाट धर्मशाला में जनता दरबार लगाकर जन समस्याएं सुनी और बालसमंद के राजकीय महाविद्यालय, अनाज मंडी व प्राइमरी हेल्थ सेंटर का दौरा भी किया। उन्होंने कहा कि बालसमंद का कॉलेज, अनाज मंडी व पीएचसी की प्रशासन को सुध लेनी चाहिए और यहां व्याप्त समस्याओं का समाधान करना चाहिए।

तत्कालीन सीएम ने किया था शिलान्यास : आदमपुर विधायक चंद्रप्रकाश

चंद्रप्रकाश ने कहा कि 2018 में बालसमंद में गवर्नमेंट कॉलेज के भवन का शिलान्यास तत्कालीन मु यमंत्री ने ही किया था। विडंबना है कि तब से यह कॉलेज बालसमंद के प्राइमरी स्कूल में संचालित किया जा रहा है। पर्याप्त स्टाफ व भवन के अभाव में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। शुरूआत में इस कॉलेज में 500 विद्यार्थी थे लेकिन भवन व सुविधाओं के अभाव में अब मात्र 200 विद्यार्थी रह गए हैं।

Advertisement

ग्राम पंचायत ने दी थी जमीन

उन्होंने कहा कि कॉलेज भवन निर्माण के लिए ग्राम पंचायत ने जमीन भी अलॉट कर रखी है लेकिन सरकार इस दिशा में कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रही। इसलिए कॉलेज के भवन का निर्माण नितांत आवश्यक है। इस कॉलेज के निर्माण से आसपास के काफी गांवों के विद्यार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि जिस प्राइमरी स्कूल में कॉलेज संचालित किया जा रहा है, वह भवन भी जर्जर है। इस भवन में पढ़ने वाले बच्चे किसी हादसे का शिकार हो सकते हैं। इसलिए कॉलेज के साथ-साथ प्राइमरी स्कूल के लिए भी उचित भवन की आवश्यकता है।

मंडी का दौरा कर रहे थे आदमपुर विधायक चंद्रप्रकाश

विधायक चंद्रप्रकाश ने बालसमंद अनाज मंडी का दौरा करने के उपरांत कहा कि बालसमंद में कई वर्ष पहले अनाज मंडी की स्थापना की गई थी लेकिन देखभाल व संभाल के अभाव में अनाज मंडी की दशा दयनीय है। इसलिए यहां आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के साथ-साथ सरकार को सब-यार्ड का निर्माण करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मूंग व बाजरे की फसल की खरीद की व्यवस्था भी बालसमंद अनाज मंडी में होनी चाहिए।

विधायक ने बालसमंद के पीएचसी का दौरा करने के उपरांत यहां स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि यहां पर न तो चिकित्सक की सुचारू सेवाएं उपलब्ध हैं और न ही एंबुलेंस की सुविधा है।

मांगों को लेकर किसानों ने आदमपुर तहसील में धरना दिया

Advertisement
×