नशाखोरी को खत्म करने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी : जगमोहन
करनाल, 18 अप्रैल (हप्र)
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि समाज में नशे की बुराई को खत्म करने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। नशाखोरी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने कार्यकाल में जो कदम उठाये थे, उन्हीं पर अब मुख्यमंत्री नायब सैनी भी आगे बढ़ रहे हैं। विधायक जगमोहन शुक्रवार को महाराजा अग्रसेन चौक पर साइक्लोथॉन यात्रा को यमुनानगर के लिए हरी झंडी दिखाने से पहले बतौर मुख्यातिथि लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने करनाल पहुंचने पर यात्रा का स्वागत किया। एसआई डाॅ. अशोक ने ड्रग फ्री हरियाणा की शपथ दिलाई। विधायक जगमोहन ने कहा कि समाज से नशे की बुराई को खत्म करना समय की मांग है, लेकिन यह कार्य केवल सरकार के भरोसे पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने खुद नशा त्याग कर दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित करने वाले 2 युवाओं नरूखेड़ी के चंदर व पधाना के रमन को सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने कहा कि साइक्लोथॉन यात्रा की शुरूआत गत दिनों मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हिसार से की थी। कई जिलों से होती हुई यात्रा गुरुवार को करनाल पहुंची। रात्रि ठहराव के बाद आज यह शामगढ़ व इंद्री होते हुए यमुनानगर में प्रवेश करेगी। साइक्लोथॉन यात्रा में 122 प्रतिभागी शिरकत कर रहे हैं। मौके पर डीसी उत्तम सिंह, एसपी गंगा राम पूनिया, मेयर रेणु बाला गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण लाठर समेत प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।