मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘सीएम की नरवाना विकास रैली बनाएगी रिकॉर्ड’

कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने ग्रामीणों का दिया न्योता, बोले-
नरवाना के गांव खानपुर में ग्रामीण सभा में मौजूद कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी। -निस
Advertisement

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने मुख्यमंत्री नायब सैनी की 17 अगस्त को प्रस्तावित नरवाना विकास रैली के लिये अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मंत्री पिछले कई दिनों से हलके के गांव दर गांव जाकर रैली में भीड़ जुटाने के लिये जोर लगा रहे हैं। मंत्री के जन सम्पर्क अभियान कार्यक्रमों में प्रत्येक जनसभा में ग्रामीणों का रैली के प्रति उत्साह देखने को मिला है। इतना ही नहीं प्रत्येक ग्रामीणा सभा में युवाओं और महिलाओं की अच्छी खासी हाजिरी नजर आ रही है।

मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि 17 अगस्त की रैली भीड के हिसाब रिकॉर्ड बनाएगी। हर गांव में लोगों का जोश, जुनून और गर्मजोशी का नजारा नजर आ रहा है। यहीं नजारा विधानसभा हलका के गांव खानपुर में देखने को मिला। गांव में आयोजित सभा को कैबिनेट मंत्री ने संबोधित किया और गांव के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 2 करोड 51 लाख रुपये देने की घोषणा की। मंत्री बेदी ने विकास कार्यों का सिलसिलेवार जिक्र करते हुए कहा कि गांव में पीने के पानी के लिए नया वाटर वर्क्स व पाइपलाइन के लिए 1 करोड 48 लाख रुपये मंजूर किये जा चुके हैं। इसके अलावा फिरनी पक्का करवाना, पानी निकासी के लिए भूमिगत नाला, स्टेडियम, जिम्म, स्कूल में कमरे, स्ट्रीट लाइट, सभी वर्गों की चौपालों का जीर्णोदार, गांव की मुख्य गलियों को पक्का करवाना भी शामिल है। इन सभी कार्यो पर 1 करोड़ 50 लाख रुपये से ज्यादा की राशि खर्च आएगी। उन्होंने अधिकारियों को तुंरत सभी कार्यों के एस्टिमेट तैयार करने के निर्देश दिए। मौके पर गांव के सरपंच रामफल फौजी, पूर्व विधायक पिरथी नम्बरदार, चेयरपर्सन प्रतिनिधि विशाल मिर्धा, नरवाना मंडल अध्यक्ष दिनेश गोयल, ईश्वर गोयल, राजेश शर्मा, हंसराज समैण, सुशील शास्त्री, तेजपाल शर्मा, मोहनलाल गर्ग, रिछपाल शर्मा, प्रमोद शर्मा, सुरेश पांचाल मौजूद रहे।

Advertisement

गांव सैंथली में विभिन्न विकास कार्यों की दी सौगात- मंत्री कृष्ण बेदी ने गांव सैंथली में 3 दर्जन मांगों को मौके पर मंजूरी दी। उन्होंने मंच से स्पष्ट तौर पर कहा कि जो भी कार्य गांव की जरूरत है, उनके एस्टीमेट जल्द तैयार करवाए जाएं ताकि सरकार द्वारा उन्हें तत्काल स्वीकृति प्रदान कर बजट मुहैया करवाया जा सके। मंत्री बेदी ने मंच से ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सैंथली सहित इलाका के किसी भी गांव में विकास की कोई भी कमी नहीं रहने दी जाएगी। पानी की समस्या हो या शमशान घाट की चारदीवारी, स्टेडियम निर्माण हों या कम्युनिटी सेंटर की जरूरत और हर परियोजना के लिए जितनी भी धनराशि लगेगी, वह सरकार द्वारा तुरंत दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भी प्राथमिकता के आधार पर गांवों के विकास कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से आगे बढाएं। मंत्री ने लेफ्टिनेंट शहीद मंजीत सिंह की मूर्ति लगाकर दनौदा से सैंथली रोड पर स्वागत द्वार, कम्यूनिटी सैंटर, खेल स्टेडियम, ई-लाइब्रेरी, शमशान घाट की चारदीवारी, इंडोर जिम, तालाब का नवीनीकरण, वाल्मीकि लाइब्रेरी की चारदीवारी, गांव की सभी चैपालों की मुरम्मत व विभिन्न मुख्य गलियों का निर्माण सहित समेत 3 दर्जन से ज्यादा मांगों को मौके पर ही मंजूर किया।

Advertisement