1984 दंगा पीड़ितों को सरकारी नौकरी देने का सीएम का ऐतिहासिक निर्णय : अशोक गुर्जर
उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 1984 दंगों में अपने परिजनों को खो चुके प्रत्येक पीड़ित परिवार के एक सदस्य को हरियाणा सरकार में नौकरी दी जाएगी। अशोक गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री सैनी ने हाल ही में विधानसभा में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ को गरिमापूर्ण तरीके से मनाने के लिए एक विशेष प्रस्ताव रखा है, जो उनकी समावेशी सोच और धार्मिक भावनाओं के प्रति सम्मान को दर्शाता है। अशोक गुर्जर ने मुख्यमंत्री के हरियाणा स्वच्छता अभियान की सराहना करते हुए आम जनता से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान भी किया।
लाडो लक्ष्मी योजना लागू कर महिलाओं का सम्मान बढ़ाया
अशोक गुर्जर ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 25 सितंबर से महिलाओं को 2100 रुपए प्रतिमाह देने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि सीएम ने घोषणा लागू कर माताओं व बहनों का सम्मान बढ़ाया है। इस योजना में विवाहित व अविवाहित महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। सरकार की लाडो लक्ष्मी योजना से महिलाओं में खुशी की लहर है।