प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सीएम का रवैया ठीक नहीं : मटौर
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष जगमग मटौर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा था कि अपराध होगा तो अपराधी मिट्टी में मिलेगा। कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, परंतु फिर प्रदेश में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा। मुख्यमंत्री केवल बयानबाजी और चुटकुलों से लोगों को बहलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोजाना खून-खराबे और अपराध की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार आंखें मूंदकर बैठी है। मटौर ने सवाल उठाया कि अगर सरकार इतनी ही गंभीर है तो फिर लोहारू की मनीषा हत्याकांड जैसी वारदातें कैसे हो गईं। टिटौली रोहतक में तेजधार हथियारों से युवक की दर्दनाक हत्या ने कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी। उन्होंने कहा कि हत्या, डकैती, अपहरण, बलात्कार, गैंगरेप, फिरौती और गैंगवार जैसी घटनाओं ने प्रदेश को अपराधगाह बना दिया है। आम आदमी आज खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। जगमग मटौर ने मांग की कि मुख्यमंत्री बयान देने के बजाय ठोस कदम उठाएं और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करके पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाएं।
जगमग मटौर