रन फॉर यूनिटी में युवाओं संग दौड़ लगाएंगे सीएम
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्तूबर को फतेहाबाद में राज्य स्तरीय रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे और एकता की दौड़ में शामिल होकर युवाओं को प्रेरित करेंगे। इसके लिए पंचायत भवन के बाहर सड़क के बीचों-बीच 15 फुट ऊंचे पुल पर मंच बनाया गया है। डीसी डॉ. विवेक भारती और एसपी सिद्धांत जैन ने बुधवार को शहर में मुख्यमंत्री के आगमन हेतु प्रस्तावित रूट का निरीक्षण किया। उन्होंने हैलीपैड स्थल से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा, यातायात व पार्किंग की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएम नायब सैनी के 30 अक्तूबर को शाम तक पहुंचने का अनुमान है। उनके रात्रि भोज का कार्यक्रम गांव फुलां में चेयरमैन वेद फुलां के घर पर होने की जानकारी मिली है। बुधवार को जिला प्रशासन व गुप्तचर विभाग के अधिकारी वेद फुलां के घर का दौरा भी किया, हालांकि सीएम का अभी आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है। रन फॉर यूनिटी में करीब 15 हज़ार लोगों के पहुंचने की संभावना है। जिसमें करीब 10 हज़ार विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है। इसके लिए सभी शिक्षण संस्थानों की ड्यूटी लगाई गई है। एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि 30 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे से 31 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे तक मीनी बाईपास (हिसार चुंगी) से लेकर लघु सचिवालय, पंचायत भवन, लाल बत्ती चौक, पुराना बस अड्डा से नई अनाज मंडी मीनी बाईपास (सिरसा चुगीं) तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। आयोजन स्थल एवं पूरे रन फॉर यूनिटी रूट पर 17 नाकों समेत पुलिस बल की तैनाती की गई है। नाकों पर 7 डीएसपी, 14 इंस्पेक्टर समेत कुल 1107 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।
