सीएम आज करेंगे रत्नावली का आगाज
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में मंगलवार को चार दिवसीय हरियाणा दिवस राज्य स्तरीय रत्नावली समारोह का शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे। 28 से 31 अक्तूबर तक चलने वाले हरियाणवी संस्कृति के महाकुंभ में प्रदेशभर के 3500 युवा कलाकार, 34 विधाओं में...
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में मंगलवार को चार दिवसीय हरियाणा दिवस राज्य स्तरीय रत्नावली समारोह का शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे। 28 से 31 अक्तूबर तक चलने वाले हरियाणवी संस्कृति के महाकुंभ में प्रदेशभर के 3500 युवा कलाकार, 34 विधाओं में 6 मंचों पर हरियाणवी संस्कृति के लोक रंग बिखेरंगे। कुरुक्षेत्र विवि प्रदेश भर से आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए सजकर तैयार है। कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने दोपहर बाद रत्नावली समारोह की तैयारियों का जायजा लेकर सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।
लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि समारोह में पहंुचने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का हरियाणवी ढोल नगाड़ों, बीन, सपेरों की टीम जोरदार ढंग से स्वागत करेगी और कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की अगुवाई में मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों को हरियाणा के मान-सम्मान की प्रतीक पगड़ी सबसे पहले पहनाई जाएगी।

