स्वामी भीष्म महाराज की जयंती पर मुख्य अतिथि होंगे सीएम
भगवान श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधार सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष एवं समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा ने कहा कि समाज चाहे कोई भी हो हर समाज की एकता ही सबसे बड़ी कामयाबी होती है, जिस समाज में एकता नहीं है वह...
Advertisement
भगवान श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधार सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष एवं समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा ने कहा कि समाज चाहे कोई भी हो हर समाज की एकता ही सबसे बड़ी कामयाबी होती है, जिस समाज में एकता नहीं है वह समाज विकास के मामले पिछड़ जाता है। समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा पांचाल समाज के अमर गौरव, आर्य समाज के महान भजनोपदेशक कवि एवं लेखक स्वामी भीष्म महाराज की 17 अगस्त को कुरुक्षेत्र की नयी अनाज मंडी में होने वाली जयंती का क्षेत्र के लोगों को निमंत्रण दे रहे थे। जयंती के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे। जयंती अध्यक्षता भगवान श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधार सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष एवं समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा करेंगे।
Advertisement
Advertisement