Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विकास रैली में सीएम करेंगे बड़ी विकास परियोजनाओं की घोषणा : कृष्ण बेदी

गांव कोयल में आयोजित जनसभा में कैबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों को किया संबोधित

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नरवाना के गांव कोयल में मंत्री कृष्ण बेदी को स्मृति चिन्ह भेंट करते आयोजक।  -निस
Advertisement

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री का 17 अगस्त को नरवाना आगमन हलके के लिए भाग्य बदलने वाला क्षण होगा। उन्हें पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री करोड़ों की विकास योजनाओं की घोषणा करेंगे, जिनमें सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल सुविधाओं और ग्रामीण बुनियादी ढांचे को लेकर बड़े प्रोजेक्ट शामिल हो सकते हैं। मंत्री बेदी गांव कोयल में आयोजित ग्रामीण सभा को संबोधित कर रहे थे। मंत्री इन दिनों नरवाना हलके के गांव-गांव में लगातार धन्यवादी दौरे कर रहे हैं। इन दौरों में वे जहां जनता का आभार व्यक्त कर रहे हैं और 17 अगस्त को नरवाना में होने वाली मुख्यमंत्री नायब सैनी की ऐतिहासिक विकास रैली के लिए ग्रामीणों काे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान भी कर रहे हैं। मंत्री ने ग्रामीणों की करीब 2 दर्जन मांगों को मंजूर करते हुए लगभग 2.75 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को स्वीकृति दी। मंत्री द्वारा मंजूर किए विकास कार्यों में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन एवं चारदीवारी, जलघर निर्माण, सामुदायिक भवन, तालाबों के लिए नई पाइपलाइन बिछाना, वाल्मीकि चौपाल, मंदिर की चारदीवारी, तालाबों का सौंदर्यकरण, गऊघाट, गांव की मुख्य गलियां, पंचायत भवन एवं दरवाज़ों का जीर्णोद्धार, अंबेडकर भवन, ई-लाइब्रेरी, खेतों के रास्ते पक्के करवाना, गंदे पानी के लिए निकासी नाले तथा फिरनी का निर्माण सहित करीब 2 दर्जन से ज्यादा कार्य शामिल हैं। साथ ही मंत्री ने 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सार्वजनिक पार्क एवं जिम हॉल का उद्घाटन व शिलान्यास भी किया। मौके पर महिला सरपंच कविता देवी, शशीकांत शर्मा, पूर्व विधायक पिरथी नम्बरदार, विशाल मिर्धा, दिनेश गोयल, ईश्वर गोयल, राजेश शर्मा, हंसराज समैण, सुशील शास्त्री, तेजपाल शर्मा, मोहनलाल गर्ग, रिछपाल शर्मा, प्रमोद शर्मा, सुरेश पांचाल व भगवती प्रसाद बागड़ी मौजूद रहे।

गांव धरौदी में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कार्यक्रम में की शिरकत

Advertisement

हरियाणा प्रदेश का हस्तशिल्प व हथकरघा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी पारंपरिक शिल्पों के लिए प्रसिद्ध है। यह बात मंत्री बेदी ने नरवाना के गांव धरौदी में संत महावीर जैन ट्रस्ट व बुनकर सेवा केंद्र, पानीपत द्वारा 11वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि कही। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व एडिशनल प्राइवेट सचिव, एमएसडीई, भारत सरकार व दिल्ली यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रो. मनोज कुमार मौजूद रहे। बेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी लक्ष्य हर हाथ रोजगार व घर घर रोजगार जो इस माध्यम से पूरा होता नजर आ रहा है। मंत्री ने विश्वास दिलाया कि वो बुनकरों के लिए हर संभव मदद करेंगे। मौके पर डिप्टी रजिस्ट्रार सुरेंद्र, हाई कोर्ट दिल्ली जोगिंदर सिंह असिस्टेंट कमिश्नर लेबर, धरोदी गांव सरपंच अमित व सभी बुनकर व समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement
×