मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शहीद पंकज राणा के घर पहुंचे सीएम, परिवार को बंधाया ढांढस

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रविवार शाम कलायत में शहीद नायक पंकज राणा के घर पहुंचकर उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने शहीद पंकज के पिता शमशेर, बड़े भाई रवि और अन्य परिजनों से मुलाकात की...
कलायत में शहीद पंकज राणा के परिजनों को ढांढस बंधाते मुख्यमंत्री नायब सैनी व अन्य। -निस
Advertisement

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रविवार शाम कलायत में शहीद नायक पंकज राणा के घर पहुंचकर उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने शहीद पंकज के पिता शमशेर, बड़े भाई रवि और अन्य परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि देश अपने बहादुर सैनिकों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। मुख्यमंत्री ने पंकज राणा के निधन को देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति बताते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं और हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। परिवार ने शहीद पंकज की पत्नी के लिए सरकारी नौकरी की मांग की। उन्होंने बताया कि पंकज का एक छोटा बेटा भी है। बता दें कि नायक पंकज राणा भारतीय सेना की 51 इंजीनियरिंग रेजीमेंट में तैनात थे। वे छुट्टी पर घर आये थे। 20 अगस्त को कैथल से कलायत लौटते समय गांव बात्ता के पास एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पंचकूला के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 9 सितंबर को उनका निधन हो गया था। कैथल डीसी प्रीति, पूर्व राज्य मंत्री कमलेश ढांडा, भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी, अशोक गुज्जर, पालिका प्रधान अंकित जैलदार, जयदीप राणा, अजीत चहल, मेघ सिंह राणा और अन्य भाजपा नेता भी शहीद पंकज राणा के परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।

 

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest Newsharyana newslatest news
Show comments