गन्ने का भाव बढ़ाकर सीएम ने लिया ऐतिहासिक निर्णय : मदन चौहान
पूर्व मेयर व हरियाणा भाजपा के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौहान ने मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा गन्ने का भाव 400 से बढ़ाकर 415 रुपये प्रति क्विंटल करने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह हरियाणा के...
पूर्व मेयर व हरियाणा भाजपा के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौहान ने मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा गन्ने का भाव 400 से बढ़ाकर 415 रुपये प्रति क्विंटल करने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह हरियाणा के लाखों गन्ना उत्पादक किसानों के जीवन में खुशहाली लाने वाला कदम है। उन्होंने मुख्यमंत्री सैनी का इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए आभार जताया। मदन चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार सदैव किसानों के हितों की रक्षा और उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध रही है। मुख्यमंत्री नायब सैनी का यह निर्णय न केवल किसानों की मेहनत का उचित मूल्य सुनिश्चित करता है, बल्कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसान समृद्ध–देश समृद्ध के संकल्प को भी साकार करता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने लगातार कृषि क्षेत्र को सशक्त करने के लिए अनेक ठोस कदम उठाए हैं, चाहे वह सिंचाई सुविधाओं का विस्तार हो, फसल बीमा योजना की सुलभता हो या गन्ना किसानों के बकाया भुगतान में पारदर्शिता लाना। इन सभी प्रयासों ने हरियाणा को देश के अग्रणी कृषि राज्यों में स्थापित किया है। मदन चौहान ने कहा कि गन्ने की कीमत 415 रुपये प्रति क्विंटल तय कर हरियाणा सरकार ने यह साबित कर दिया है कि भाजपा किसान हितों के प्रति पूरी तरह समर्पित है। यह निर्णय किसानों की आय बढ़ाने, उनकी मेहनत का सम्मान करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

