Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बाबैन के विकास में मिला सीएम सैनी का भरपूर सहयोग : संजीव सिंगला

बाबैन, 11 जुलाई (निस) बाबैन के सरपंच संजीव कुमार सिंगला(गोल्डी) ने कहा कि बाबैन में तेजी से हो रहे विकास कार्यों में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का भरपूर सहयोग मिला है। ग्राम पंचायत सदस्यों, गांव वासियों ने भी इसमें अपना...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बाबैन, 11 जुलाई (निस)

Advertisement

बाबैन के सरपंच संजीव कुमार सिंगला(गोल्डी) ने कहा कि बाबैन में तेजी से हो रहे विकास कार्यों में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का भरपूर सहयोग मिला है। ग्राम पंचायत सदस्यों, गांव वासियों ने भी इसमें अपना सहयोग और योगदान दिया। गोल्डी ने बताया कि बाबैन के सभी नाले-नालियों की सफाई करवा दी है। बाबैन व आसपास के गांवों के लोगों को गर्मी से कुछ राहत देने के लिए गांव में कई स्थानों पर ठंडे पानी के कूलर लगवाए हैं। सरपंच गांव के लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील हैं और लोगों के हर सुख-दुख में सबसे पहले खड़े दिखाई देते हैं। सरपंच ने बताया कि बाबैन में क्षेत्र के अनेक गांवों के लोग भी आते हैं सभी लोग पीने के पानी के लिए परेशान होते थे आसपास से पानी मांगते थे। इस उद्देश्य से वाटर कूलर लगवाया है। रामसरन माजरा रोड पर स्थित सरकारी अस्पताल में लोगों की सुविधा व अस्पताल स्टाफ सुविधा के लिए बैटरियां व इन्वर्टर भी लगवाए।

बाबैन के सरपंच द्वारा जनहित में करवाए जा रहे कार्यों को देखकर उन्हें लोगों द्वारा सम्मानित भी किया गया है। सरपंच संजीव कुमार ने बताया कि उनका मुख्य लक्ष्य बाबैन में ईमानदारी से विकास कार्य करवाना है।

Advertisement
×