सीएम सैनी हर वर्ग के सच्चे हितैषी : अशोक गुर्जर
ढांड मार्केट कमेटी के चेयरमैन पद का दायित्व विजेंद्र मैहला जडौला ने और वाइस चेयरमैन का दायित्व जय सिंह सोलूमाजरा ने मंगलवार को विधिवत रूप से संभाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी ने की और मुख्य वक्ता के रूप में हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक गुर्जर ढांड ने शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी व अशोक गुर्जर का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया और सम्मान का प्रतीक पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। अशोक गुर्जर ढांड ने कहा कि विकास पुरुष मुख्यमंत्री नायब सैनी हर वर्ग के सच्चे हितैषी हैं, उनके नेतृत्व में सरकार किसानों, आढ़तियों व मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन और सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि यह टीम किसानों और व्यापारियों के बीच सेतु का कार्य करेगी। भाजपा नेता अशोक गुर्जर ने कहा कि ढांड मंडी को अब एक नई दिशा और ऊंचाई मिलेगी और मंडी के कार्यों में पारदर्शिता बढ़ेगी, सुविधाएं सुधरेंगी और नई योजनाएं जमीन पर उतरेंगी। जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी व अशोक गुर्जर ने चेयरमैन विजेंद्र मैहला व वाइस चेयरमैन को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। समारोह के बाद चेयरमैन और वाइस चेयरमैन ने मंडी परिसर का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को साफ-सफाई, जल निकासी, बिजली व्यवस्था और अन्य सुधार हेतु दिशा-निर्देश दिए। समारोह में मुनीष कठवाड़, सुरेश संधू, ईशम सिंह साकरा, मुनीष शर्मा, सतपाल चुघ पूंडरी, अनिता चौधरी, कृष जाजनपुर, नसीब सिंह, गुलाब सिंह पाबला, आभे राम फौजी मौजूद रहे।
