शहीद नरेंद्र सिंह सिंधु परिजनों को सीएम सैनी ने बंधाया ढांढस
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रविवार को कैथल के गांव रोहेड़ा में शहीद लांस नायक नरेंद्र सिंह सिंधु (28) के घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री ने परिवारजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने सैनिक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और शोक संवेदना व्यक्त की। बहादुर सैनिक नरेंद्र सिंह सिंधु कुलगांव में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गय थे। उन्होंने गोली लगने के बावजूद आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का काम किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सैनिक ने देश के लिए कुर्बानी दी। उन्होंने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने और परिजनों को दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की। उन्होंने नरेंद्र सिंधु के पिता दलबीर सिंह, माता रोशनी देवी, भाई वीरेंद्र सिंह, राजकुमार, रामकुमार, धीरा, कर्म सिंह, विक्रम व अन्य परिजनों से मुलाकात की। उनके साथ जिला अध्यक्ष भाजपा ज्योति सैनी, पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा, अशोक कुमार गुर्जर, मनीष कठवाड़, अजीत चहल, मुनीष शर्मा, डीसी प्रीति, एसपी करनाल गंगा राम पूनिया, एसडीएम अजय सिंह एवं अजय हुड्डा, कर्नल ओपी शर्मा थे।