स्वच्छता मुहिम को लेकर सीएम नायब सैनी गंभीर : भारत भूषण भारती
मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता मिशन को लेकर हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गंभीर हैं। पहले से ही हरियाणा में स्वच्छता को लेकर अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। अब मुख्यमंत्री ने विशेष रूचि लेकर हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की है। अधिकारी इस अभियान को सफल बनाने में मिशन मोड में काम करें। ताकि इस बार कैथल स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश में अव्वल स्थान पर रहे। अभियान में अधिकारियों, कर्मचारियों, जन प्रतिनिधियों व आमजन की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। इस अभियान को जन आंदोलन का रूप देना है। सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित एवं स्वच्छ भारत व सीएम नायब सिंह सैनी के विकसित एवं स्वच्छ हरियाणा के सपने को साकार करने का काम करें।
मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में स्वच्छता अभियान को लेकर बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे।
इस मौके पर उनके साथ हरियाणा स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र व विधायक पूंडरी सतपाल जांबा भी मौजूद रहे।
भारत भूषण भारती ने कहा कि सभी अधिकारियों को सफाई अभियान की शुरूआत सबसे पहले अपने कार्यालय से करनी है, इसके बाद वह शहर व गांव में सफाई अभियान की मुहिम से जुडक़र कार्य करेंगे। आमजन को जागरूक करें और स्वच्छता के लिए हर घर का दरवाजा खटखटाएं। यह हमारी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान में कैथल सराहनीय कार्य कर रही है। इसे अधिकारी फील्ड में उतर चुके हैं, जिसके परिणाम धरातल पर नजर आने लगे हैं। हमें शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाकर पूर्णत: सुंदर बनाना है।