सीएम ने टोहाना में विभिन्न परियोजनाओं का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शनिवार को पंचनद सदन के प्रथम तल का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने पंचनद सदन व सैनी धर्मशाला निर्माण के लिए 31-31 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा भी की। उन्होंने प्यारे लाल, राजकुमार, मोहन लाल सैनी के फार्म हाउस पर आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की। इससे पहले उन्होंने टोहाना का नया बस स्टैंड, नगर पालिका जाखल मंडी क्षेत्र में 7 करोड़ 5 लाख रुपये की राशि से मल्टी कॉम्प्लेक्स और गांव म्योंद में 5 करोड़ 68 लाख रुपये से 33 केवी सब स्टेशन का उद्घाटन किया जबकि 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार रुपये से जिले की कुल 5 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इन परियोजनाओं में गांव मूसा खेड़ा में 35 लाख 25 हजार रुपये की राशि से बनने वाली गांव की फिरनी, गांव साधनवास में 48 लाख 1 हजार रुपये से कालिया रोड से जम्मू ढाणी तक बनने वाले इंटरलोक रास्ता , गांव चांदपुरा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 2 करोड़ 16 लाख 69 हजार रुपये से 12 नये कमरे, एनएसक्यूएफ लैब व चारदिवारी शामिल है। इसके अलावा गांव करंडी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 97 लाख 68 हजार रुपये से 6 नये कमरे, एनएसक्यूएफ लैब व 6 पुराने कमरों की मरम्मत का कार्य शामिल है। इनके अलावा गांव पारता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक करोड़ 28 लाख 97 हजार रुपये से 4 कमरे, शेड, इंटरलोक रास्ता व चारदीवारी का निर्माण शामिल है।
