Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सीएम फ्लाइंग की टीम ने खंगाला सरकारी आईटीआई का रिकॉर्ड

CM Flying team searched the records of government ITI
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
जींद, 5 जून (हप्र)सीएम फ्लाइंग ने बृहस्पतिवार को जींद की राजकीय आईटीआई में रेड की। रेड के दौरान सीएम फ्लाइंग को यहां ज्यादा कुछ नहीं मिला। वाशबेसिन और शौचालयों को लेकर सीएम फ्लाइंग ने आईटीआई प्रशासन को कुछ हिदायतें दी हैं।

बृहस्पतिवार सुबह सीएम फ्लाइंग की टीम डीएसपी पवन शर्मा के नेतृत्व में कैथल रोड़ स्थित राजकीय आईटीआई में पहुंची। यहां टीम ने सबसे पहले उपस्थित शिक्षकों की जांच की। जांच में जिन शिक्षकों की हाजिरी लगी हुई थी, वह सभी उपस्थित पाए गए। इसके बाद सीएम फ्लाइंग ने बाकी चेकिंग की और उसमें भी सीएम फ्लाइंग को कोई अनियमितता नहीं मिली। बाद में सीएम फ्लाइंग ने यहां के शौचालय और वाश बेसिन को चेक किया। सफाई की व्यवस्था में सीएम फ्लाइंग ने आईटीआई प्रशासन को कुछ हिदायतें दी। सीएम फ्लाइंग को जींद आईटीआई में शिक्षकों के गैरहाजिर रहने की शिकायत मिली थी, जिस पर टीम ने यहां दस्तक दी।

Advertisement

Advertisement
×