ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सीएम फ्लाइंग टीम ने घी फैक्टरी पर की रेड, भरे सेंपल

सिरसा, 3 जून (हप्र)गुप्तचर इकाई की सूचना के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने मंगलवार सुबह खाद्य विभाग के साथ रानियां थाना क्षेत्र के गांव मत्तुवाला स्थित घी फैक्टरी पर औचक छापेमारी की। टीम का नेतृत्व सीएम फ्लाइंग के सब...
सिरसा के गांव मत्तुवाला स्थित फैक्टरी जहां सीएम फ्लाइंग ने रेड की। -हप्र
Advertisement
सिरसा, 3 जून (हप्र)गुप्तचर इकाई की सूचना के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने मंगलवार सुबह खाद्य विभाग के साथ रानियां थाना क्षेत्र के गांव मत्तुवाला स्थित घी फैक्टरी पर औचक छापेमारी की। टीम का नेतृत्व सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र ढिल्लो कर रहे थे जबकि खाद्य सुरक्षा अधिकारी डाॅ. गौरव छाबड़ा के साथ गुप्तचर इकाई की टीम भी मौजूद थी।

जानकारी के अनुसार टीम ने घी फैक्टरी से दूध, दही, घी, पनीर, मक्खन के सात सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। लैब की रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। टीम ने सिहाग घी फैक्टरी के दस्तावेजों की भी पड़ताल की।

Advertisement

धड़ल्ले से हो रही मिलावटी डेयरी प्रॉडक्टस की बिक्री

सिरसा में लंबे समय से मिलावटी घी, दूध, पनीर, मक्खन, मावा इत्यादि की बिक्री हो रही है। शहर के अधिकतर बाजारों में डेयरियां खुली है जहां जब मर्जी और जितना मर्जी डेयरी प्राडक्टस आॅन डिमांड मिल जाता है। बड़े पैमाने पर मिलावट की खेल धड़ल्ले से चल रहा है।

Advertisement