सीएम फ्लाइंग टीम ने अनाज भंडारण स्थलों का किया निरीक्षण
उपमंडल में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अनाज भंडारण स्थलों की स्थिति को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद अब मुख्यमंत्री कार्यालय हरकत में आ गया है। इसके तहत मुख्यमंत्री उडऩदस्ता की टीम मंगलवार को कलायत में पहुंची। इस दौरान जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक (डीएफसी) द्वारा गठित 5 सदस्यीय विशेष टीम भी गतिशील रही। टीमों ने संयुक्त रूप से रेलवे रोड स्थित भंडारण स्थल की जांच की। सीएम फ्लाइंग की टीम में सब-इंस्पेक्टर बिजेंद्र कुमार और पवन कुमार शामिल रहे। डीएफसी निशांत राठी द्वारा गठित जांच टीम का नेतृत्व सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी बजिंद्र सिंह ने किया। टीम में तकनीकी अधिकारी जसवीर सिंह, प्रिंस कुमार, इंस्पेक्टर राममेहर, सब-इंस्पेक्टर नवीन और विनोद कुमार शामिल रहे। टीम ने पाया कि जिस भंडारण स्थल की जांच की गई, वहां 14,782 कट्टे अनाज के शेष हैं। इनमें से 3300 कट्टे स्टैगों की बिछाई में लगे हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि अनाज की पूरी सफाई के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि कितना अनाज सुरक्षित है और कितना खराब हो चुका है। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्थिति गंभीर है और आगे की कार्रवाई उच्च अधिकारियों द्वारा की जाएगी। जांच कार्यवाही खरीद केंद्र प्रभारी सुरेश कुमार की मौजूदगी में की गई।