मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सीएम फ्लाइंग ने ढांड में 2 राइस मिलों का किया औचक निरीक्षण

प्रदेश में कथित धान घोटाले को लेकर सरकार की ओर से राइस मिलों में भौतिक सत्यापन करवाया जा चुका है। उसके बाद मंगलवार को सीएम फ्लाइंग द्वारा ढांड के 2 राइस मिलों में औचक निरीक्षण किया गया। अब देखने की...
कैथल की ढांड राइस मिल में जांच करती सीएम फ्लाइंग टीम।  -हप्र
Advertisement

प्रदेश में कथित धान घोटाले को लेकर सरकार की ओर से राइस मिलों में भौतिक सत्यापन करवाया जा चुका है। उसके बाद मंगलवार को सीएम फ्लाइंग द्वारा ढांड के 2 राइस मिलों में औचक निरीक्षण किया गया। अब देखने की बात ये है कि जांच में क्या सामने आएगा, क्योंकि किसान यूनियन द्वारा फर्जी गेट पास के माध्यम से धान घोटाले का आरोप लगाया जा रहा है। सब इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने बताया कि डीएसपी सुशील कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई गई है,  जिसमें खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से इंस्पेक्टर दीपक, हैफेड से इंस्पेक्टर संजीव ढुल व वेयरहाउस से इंस्पेक्टर विकास कुमार को शामिल किया गया है। सरकार द्वारा धान खरीद कर सीएमआर का चावल तैयार करने के लिए राइस मिलों को दिया हुआ है। टीम ने संयुक्त रूप से पवार फूड व पवार राइस मिल ढांड में सरकार द्वारा दिए धान की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों के पास भेज दी जाएगी। सब इंस्पेक्टर ने कहा कि राइस मिल द्वारा जो कागजात टीम के सामने प्रस्तुत किए जाएंगे और इस समय मिल में मौके पर जो धान का स्टॉक लगा हुआ है, उसका मिलान किया जाएगा। अगर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि ढांड में सीएम फ्लाइंग की दस्तक देते ही राइस मिलों में हड़कंप मच गया। राइस मिलर इस बात से परेशान नजर आए कि सरकार द्वारा 3 चरण का भौतिक सत्यापन पहले से करवाया जा चुका है। वहीं  ढांड राइस मिलर एसोसिएशन के प्रधान जितेंद्र पोला ने सरकार से मांग की कि भौतिक सत्यापन कई बार हो चुका है। अब तो सीएमआर का चावल लगाना शुरू करना चाहिये। उन्होंने कहा कि सरकार से जो धान लिया है, व्यापारी उसका एक-एक दाना निश्चित समय अवधि में लौटने के लिए वचनबद्ध हैं।

 

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newslatest news
Show comments