बूड़िया में खाद की दुकानों पर सीएम फ्लाइंग का छापा
बूडिया इलाके में खाद विक्रेताओं पर सीएम फ्लाइंग टीम ने दबिश दी। टीम ने बूड़िया में दो खाद विक्रेताओं पर छापेमारी की। सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर सुखविंद्र सिंह, बलवंत सिंह व कृषि विभाग के एसडीओ डाॅ. अजय कुमार ने बूड़िया में खाद की दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी की सूचना मिलते ही अधिकतर दुकानदार दुकानें बंद कर इधर-उधर खिसक गये। इस दौरान फतेहगढ़ निवासी सोमनाथ के बूड़िया स्थित हरियाणा खाद बीज भंडार पर छापेमारी की। उसके स्टाक में 24 बैग यूरिया खाद होने चाहिए थे, लेकिन दो बैग कम मिले। वहीं मवी फर्टिलाइजर पर छापेमारी की गई। यहां पर स्टाक रिकार्ड में 119 बैग यूरिया खाद होने चाहिए थे। जिसमें 15 बैग कम मिले हैं।
एक दुकानदार के पास यूरिया खाद के 37 बैग खाली मिले। कृषि विभाग के एसडीओ डाॅ. अजय कुमार ने बताया कि दुकानदारों को नोटिस देकर जवाब तलबी की गई है। इन्हें दो दिन में स्पष्टीकरण देना है।