राजौंद में अवैध पटाखा फैक्टरी पर सीएम फ्लाइंग की छापमेारी
राजौंद के वार्ड 5 के गांव खुरड़ा में चल रही एक अवैध पटाखा फैक्टरी पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता जींद-कैथल की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए। गुप्तचर विभाग से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। छापेमारी अभियान का नेतृत्व निरीक्षक रोहताश सिंह ने किया। उनके साथ नरेश कुमार, इंचार्ज दमकल विभाग कैथल व थाना राजौंद से उप निरीक्षक ईश्वर सिंह की संयुक्त टीम मौजूद रही। टीम ने खुरड़ा स्थित एक मकान में दबिश दी, जहां करनाल निवासी राहुल नामक व्यक्ति अवैध रूप से पटाखे बनाने और उनकी पैकिंग कर विभिन्न स्थानों पर सप्लाई कर रहा था। छापेमारी में फैक्टरी से 33 पेटियां पटाखों की और लगभग 280 किलो छोटे ज्वलनशील पटाखे बरामद किए गए। पूछताछ में फैक्ट्री मालिक राहुल किसी प्रकार का वैध लाइसेंस अथवा मान्यता संबंधी दस्तावेज पेश करने में असफल रहा। टीम ने मौके पर ही सभी पटाखे जब्त कर फैक्ट्री मालिक को हिरासत में ले लिया।