मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सीएम फ्लाइंग का दूध उत्पाद निर्माता के गोदाम पर छापा, सैंपल भरे

बिना अनुमति चलता मिला बॉयलर, स्वीकृत लोड से ज्यादा प्रयोग की जा रही थी बिजली मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम के नेतृत्व में कई विभागों की संयुक्त टीम ने बुधवार को दूध उत्पाद बनाने वाली दुर्गा नगर स्थित गुरुनानक दूध...
अम्बाला शहर में बुधवार को एक दूध उत्पाद निर्माता गोदाम से सैंपल भरते अधिकारी। -हप्र
Advertisement

बिना अनुमति चलता मिला बॉयलर, स्वीकृत लोड से ज्यादा प्रयोग की जा रही थी बिजली

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम के नेतृत्व में कई विभागों की संयुक्त टीम ने बुधवार को दूध उत्पाद बनाने वाली दुर्गा नगर स्थित गुरुनानक दूध की डेयरी के गोदाम में छापा मारा। संंयुक्त टीम में सीएम फ्लाइंग, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, बिजली विभाग और प्रदूषण बोर्ड के एसडीओ की संयुक्त टीम शामिल रही।

टीम ने डेयरी में बन रहे उत्पादों घी, मक्खन, आइसक्रीम, पनीर और दूध के सैंपल भरे। टीम ने डेयरी में दूध की आपूर्ति करने आए 2 टैंकरों के भी सैंपल भरे हैं। इन्हें जांच के लिए पंचकूला लैब में भेजा जाएगा। जांच के दौरान टीम को डेयरी में बॉयलर लगा मिला जिसके लिए डेयरी संचालक कोई अधिकृत अनुमति नहीं दिखा सके।

Advertisement

प्रदूषण विभाग के एसडीओ गौरव शर्मा के अनुसार बायॅलर के लिए प्रदूषण बोर्ड से अनुमति लेनी पड़ती है। इसके बाद ही इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। मगर डेयरी के संचालक बॉयलर के लिए मौके पर कोई लाइसेंस नहीं दिखा पाए। ऐसे में आगामी आदेशों तक अब डेयरी में बॉयलर का इस्तेमाल नहीं करने को कहा गया है। नियमानुसार डेयरी संचालक को नोटिस भेजा जाएगा, संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो इसे सील कर दिया जाएगा।

सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों का कहना था कि त्योहारी सीजन में लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की गई और आने वाले समय में भी खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे जाएंगे और उन्हें जांच के लिए भेज जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

बिजली विभाग के एसडीओ अमन ने बताया कि स्वीकृति से अधिक लोड मिला है। जिस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement