सीएम फ्लाइंग ने कुराड़ फार्म के पास केमिकल वाले पानी से भरे 13 टैंकर पकड़े
करनाल सीएम फ्लाइंग की टीम ने बृहस्पतिवार रात सनौली रोड पर कुराड़ फार्म के पास फैक्टरियों से केमिकल वाला पानी ड्रेन में डालने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। टीम में सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर अनिस मलिक, एसआई राज सिंह व सुभाष, एएसआई विरेंद्र, जोगेंद्र व रमेश के अलावा आरटीओ व प्रदूषण विभाग का स्टाफ और स्थानीय पुलिस मौजूद रही। टीम ने रात को कई घंटे की कार्रवाई के बाद फैक्टरियों से केमिकल वाले पानी से भरे 13 टैंकरों को पकड़ा और आरटीओ स्टाफ ने सभी टैंकरों के चालान कर इम्पाउंड कर लिया। प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने ट्रैंकरों से पानी के सैंपल लिये। बता दें कि सीएम फ्लाइंग टीम ने पहली बार इतनी ज्यादा संख्या में टैंकरों को पकड़ा है।
इंस्पेक्टर अनिस मलिक ने बताया कि उनको कुराड़ फार्म के पास फैक्टरी मालिकों की शिकायतें मिल रही थीं। सभी 13 टैंकरों के चालान कर जब्त कर लिया है। भविष्य में कार्रवाई जारी रहेगी। बताया जा रहा है कि टीम ने टैंकर चालकों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे 6 फैक्टरियों से पानी भरकर लेकर आये थे। सीएम फ्लाइंग के डीएसपी पवन वत्स शुक्रवार को टीम के साथ कुराड़ फार्म के पास पहुंचे और उन 6 फैक्टरियों में पानी के सैंपल लिये।
