सीएम फ्लाइंग ने यूरिया के 85 कट्टों से भरी ट्राॅली पकड़ी
यमुनानगर, 24 अप्रैल (हप्र)
किसानों की सब्सिडी वाला यूरिया प्लाईवुड फैक्ट्री में इस्तेमाल होने की सूचनाएं अक्सर मिलती रहती हैं। ताजा मामले में सीएम फ्लाइंग ने सदर थाना यमुनानगर के कलानौर पुलिस चौकी एरिया में एक ट्राॅली को कब्जे में लिया है। जिसमें 85 कट्टे यूरिया बरामद हुआ। सीएम फ्लाइंग के अधिकारी एवं कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि ट्रैक्टर चालक ट्राॅली छोड़ ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। अधिकारी ने कहा कि यह किसानों की सब्सिडी वाला यूरिया है। अभी तक यह नहीं पता चल सका कि इसे कहां से लाया गया था और कहां ले जाया जा रहा था। इस मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि किसानों का सब्सिडी वाला यूरिया 266 रुपए प्रति कट्टे का रेट है, जबकि प्लाईवुड फैक्टरी में इस्तेमाल होने वाले यूरिया की कीमत 2000 पर प्रति बैग है। इसीलिए कुछ दलाल किसानों की सब्सिडी वाला यूरिया प्लाईवुड फैक्ट्री में बेचकर मोटा मुनाफा कमाते हैं।