हरबिलास सिंह रज्जूमाजरा के निधन पर सीएम ने जताया शोक
नारायणगढ़, 3 फरवरी (निस)
बसपा नेता हरबिलास सिंह रज्जूमाजरा के निधन पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गांव रज्जू माजरा में शोक जताया और उनके परिजनों को ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की। इसके अलावा सीएम नायब सैनी ने गांव नगला राजपूतान में जिला परिषद् के पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र राणा के बड़े भाई नाथूराम तथा गांव फतेहपुर में भाजपा नेता पवन गुज्जर की माता सत्या देवी तथा गांव छोटी कोहड़ी में राज कुमार के निवास पर जाकर उनके पुत्र मनीष कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक डा. पवन सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष मनदीप राणा, मंडल अध्यक्ष नारायणगढ़ जगदीप कौर तथा मंडल प्रधान शहजादपुर विक्रम राणा, उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह, एसडीएम शाश्वत सांगवान मौजूद थे।
2 को भेजा जेल
हरबिलास रज्जुमाजरा की हत्या के मामले में 2 दिन का रिमांड समाप्त होने पर अदालत ने 2 आरोपियों विजय दत्त व तुषार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हत्याकांड में एक आरोपी सागर पुलिस मुठभेड़ में मारा जा चुका है। दो आरोपियों अभिषेक व राजन को शहजादपुर में गिरफतार किया गया था। इसके अलावा सात आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजे जा चुके हैं।