सीएम जीएसटी महोत्सव में व्यस्त, किसान व जनता परेशान: अमित सिहाग
डबवाली के पूर्व विधायक अमित सिहाग ने कहा कि सरकार किसानों और जन-समस्याओं की अनदेखी कर रही है और जीएसटी महोत्सव तथा सेवा पखवाड़ा केवल दिखावा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में आई बाढ़ से नरमा, ग्वार...
Advertisement
डबवाली के पूर्व विधायक अमित सिहाग ने कहा कि सरकार किसानों और जन-समस्याओं की अनदेखी कर रही है और जीएसटी महोत्सव तथा सेवा पखवाड़ा केवल दिखावा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में आई बाढ़ से नरमा, ग्वार और मूंग की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है और धान भी बहुत कम बचा है, फिर भी सरकार ने मुआवजा या नुकसान की गिरदावरी नहीं करवाई।
Advertisement
सिहाग ने बताया कि मुख्यमंत्री को मंडियों में आकर स्थिति देखनी चाहिए थी, लेकिन वे महोत्सव में व्यस्त हैं। चुनाव से पहले किए गए वादों के बावजूद धान और बाजरे का एमएसपी भी कम है। उन्होंने कहा कि पराली प्रबंधन के लिए सरकार सिर्फ 1200 रुपए प्रति एकड़ दे रही है जबकि कम से कम 5000 रुपए होने चाहिए। उन्होंने आग्रह किया कि मंत्री और विधायक धरातल पर उतरकर किसानों और आमजन की मदद करें।
Advertisement