सीएम और डीएम तो सिर्फ चेहरा, असली शासन तो गुंडों का है : सुरजेवाला
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा अब अपराध नगरी बन गया है। हरियाणा अब गुंडों, बदमाशों, रंगदारी मांगने वालों, मावलियों की भूमि बन गया है। डीएम और सीएम तो अब चेहरा है, असली शासन अपराधियों का...
Advertisement
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा अब अपराध नगरी बन गया है। हरियाणा अब गुंडों, बदमाशों, रंगदारी मांगने वालों, मावलियों की भूमि बन गया है। डीएम और सीएम तो अब चेहरा है, असली शासन अपराधियों का है और यह तब तक नहीं हो सकता जब तक भाजपा सरकार का उनका संरक्षण प्राप्त न हो। सुरजेवाला कैथल में डाॅ. अंबेडकर भवन का शिलान्यास करने के बाद यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक कमजोर प्रधानमंत्री और एक कमजोर सरकार की नीतियों के चलते देश के लाखों करोड़ नौजवान उनसे अब एच-1 बी वीजा पर अमेरिका में 85 लाख रुपया वसूला जायेगा उतनी तो उनकी तनख्वाह नहीं है। वह कहां से देंगे उसका नतीजा यह होगा कि उन्हें भारत वापस आना पड़ेगा।
Advertisement
Advertisement
×