फर्जी दस्तावेजों पर एनओसी जारी करने वाला लिपिक गिरफ्तार
फतेहाबाद, 4 जुलाई (हप्र) इकोनॉमिक सेल ने वाहन पंजीकरण से संबंधित धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ओमप्रकाश 6 महीने पहले एसडीएम कार्यालय में पंजीकरण लिपिक के पद से रिटायर हुआ था। आर्थिक शाखा प्रभारी निरीक्षक...
Advertisement
फतेहाबाद, 4 जुलाई (हप्र)
इकोनॉमिक सेल ने वाहन पंजीकरण से संबंधित धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ओमप्रकाश 6 महीने पहले एसडीएम कार्यालय में पंजीकरण लिपिक के पद से रिटायर हुआ था। आर्थिक शाखा प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि 2019 में आरोपी ने नियमों की अवहेलना करते हुए स्कॉर्पियो वाहन (नंबर HR22L-2078) की एनओसी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अर्जुन चौधरी निवासी बहादुरगढ़ के नाम पर जारी कर दी थी। डीसी कार्यालय के निर्देशों के तहत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में नया मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि ओमप्रकाश पर पहले भी 2 धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।
Advertisement
Advertisement
×