मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सफाई व्यवस्था बड़ी समस्या, सरकार और समाज को मिलकर निपटना होगा : मेयर शैलजा

मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने आज अंबाला शहर के बलदेव नगर से सेवा पखवाड़े की शुरुआत की। साथ ही स्वच्छता योद्धाओं को सम्मानित कर स्वच्छता के लिए समाज को जागरूक करने का काम किया। आज अंबाला शहर के बलदेव नगर...
अम्बाला शहर में शनिवार को एक सफाई योद्धा को सम्मानित करती मेयर शैलजा। -हप्र
Advertisement

मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने आज अंबाला शहर के बलदेव नगर से सेवा पखवाड़े की शुरुआत की। साथ ही स्वच्छता योद्धाओं को सम्मानित कर स्वच्छता के लिए समाज को जागरूक करने का काम किया। आज अंबाला शहर के बलदेव नगर क्षेत्र में भारतीय नमो संघ के जिला प्रधान राकेश मेहता ने मेयर शैलजा संदीप सचदेवा के सान्निध्य में स्वच्छता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। मेयर शैलजा संदीप सचदेवा द्वारा अंबाला नगर निगम बलदेव नगर के सफाई योद्धा, जिन्होंने बलदेव नगर में सफाई का एक उदाहरण पूरे अंबाला जिले के लिए पेश किया है, को सम्मानित किया गया। नगर निगम के दरोगा प्रवीण कुमार और उनकी सारी टीम को मेयर व नमो संघ के प्रधान राकेश मेहता द्वारा पटके पहनाकर सम्मान दिया गया। इसी कार्यक्रम में बलदेव नगर चौकी के इंचार्ज अमित कुमार को भी इलाके में अच्छी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सम्मानित किया गया।

मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने संबोधन करते हुए कहा कि जहां एक ओर स्वच्छता को लेकर सरकार अपनी ओर से प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर समाज में भी इसको लेकर जागरूकता होना अति आवश्यक है। अंबाला की प्रथम नागरिक होने के नाते यह उनका दायित्व है कि अंबाला के घर-घर और प्रत्येक नागरिक में स्वच्छता को लेकर जागरूकता आए। इस मौके पर ललित कुमार शर्मा, सूबेदार मेजर जगदीश जांगड़ा, अश्विनी कश्यप, इंद्रपाल सिंह, सोनी राजपूत, अश्विनी ढींगरा, शांटी, मनोहर लाल चावला, सतीश चावला, एडवोकेट संदीप सचदेवा आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments