Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में स्वच्छता सेमिनार आयोजित

यमुनानगर, 3 जुलाई (हप्र) न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल यमुनानगर में बृहस्पतिवार को नगर निगर यमुनानगर-जगाधरी के तत्वावधान में स्वच्छता अभियान को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान निगम के अधिकारियों ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

यमुनानगर, 3 जुलाई (हप्र)

न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल यमुनानगर में बृहस्पतिवार को नगर निगर यमुनानगर-जगाधरी के तत्वावधान में स्वच्छता अभियान को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान निगम के अधिकारियों ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए अपने आसपास के माहौल को भी स्वच्छ रखने में योगदान देने का आह्वान किया।

Advertisement

इस मौके पर बच्चों को स्वच्छता में सहयोग करने की शपथ दिलाई गई। निगम के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर अनिल नैन ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर निगम यमुनानगर द्वारा शहर को स्वच्छ रखने में अहम भूमिका निभाई जा रही है। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक समिति के चेयरमैन जीएस शर्मा, स्कूल की प्रिंसीपल डॉ. बिंदु शर्मा, सेनेटरी इंस्पेक्टर गोविंद शर्मा, सृष्टि जनकल्याण समिति की मीनू चसवाल, सुदर्शन फाऊंडेशन के संदीप बजाज, निगम की आईईसी एक्सपर्ट पूजा व वार्ड 16 के पार्षद संदीप कुमार आदि मौजूद थे।

Advertisement
×