स्वच्छता कार्यक्रम : मेयर सुमन बहमनी ने लगाया झाड़ू
जगाधरी के कुंडी तालाब पार्क में बृहस्पतिवार को सेवा पखवाड़े के तहत नगर निगम द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में नगर निगम की मेयर सुमन बहमनी मौजूद रही। सुमन बहमनी ने लोगों के...
Advertisement
जगाधरी के कुंडी तालाब पार्क में बृहस्पतिवार को सेवा पखवाड़े के तहत नगर निगम द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में नगर निगम की मेयर सुमन बहमनी मौजूद रही। सुमन बहमनी ने लोगों के साथ यहां सफाई की। उन्होंने इस अवसर पर पौधारोपण भी किया। इसमें मेगा सफाई अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी बड़े उत्साह के साथ काम किया। यहां उन्होंने स्कूली बच्चों और वार्ड वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर वार्ड नंबर 3 के पार्षद जयंत स्वामी और 4 की पार्षद रुचि कंबोज, भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों नगर निगम के सफाई मित्रों ने भी झाड़ू लगाया।
मेयर सुमन बहमनी ने बताया कि अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हर नागरिक निगम का सहयोग करें। बहमनी ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। हर नागरिक स्वच्छता को अपनी जीवन शैली में शामिल करें। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन रामेश्वर चौहान आदि भी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement