मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘स्वच्छता से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास संभव’

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों ने स्वच्छता एवं पर्सनल सेफ्टी पर नाटक का मंचन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य धर्मपाल सिंह, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी शशिकांता एवं ईको क्लब इंचार्ज गुरुदेव सिंह मौजूद...
सीवन में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान मौजूद विद्यार्थी और अन्य। -निस
Advertisement

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों ने स्वच्छता एवं पर्सनल सेफ्टी पर नाटक का मंचन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य धर्मपाल सिंह, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी शशिकांता एवं ईको क्लब इंचार्ज गुरुदेव सिंह मौजूद थे।  एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने दर्शकों को संबोधित किया और साफ-सफाई से इंसान का सर्वांगीण विकास होता है। सभी के सर्वांगीण विकास से अच्छे समाज एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण संभव है। ईको क्लब इंचार्ज गुरुदेव सिंह ने शिक्षा और पौधों के महत्व एवं आवश्यकता पर प्रकाश डाला और कहा कि शिक्षा के बिना इंसान का जीवन अधूरा है।  जो विद्यार्थी बीच में ही स्कूल छोड़ देते है उन्हें समाज द्वारा प्रयास करना चाहिये और उन्हें पढ़ाई जारी रखवानी चाहिए ताकि वे अच्छे समाज निर्माण में अपनी भागेदारी अदा कर सके। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत हर व्यक्ति को एक-एक पौधा लगाकर वातावरण को शुद्ध बनाने में अपना सहयोग देना चाहिए। पर्यावरण की रक्षा करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।

Advertisement
Advertisement
Show comments