‘स्वच्छता तभी संभव, जब लोग प्रशासन का करें सहयोग’
शहर के वार्ड-12 स्थित इंदिरा कॉलोनी और सलीम बस्ती से सोमवार को विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान का उद्देश्य सफाई कर्मचारियों के निवास स्थानों और अनुसूचित जाति (एससी) की बस्तियों में स्वच्छता को बढ़ावा देना है।...
शहर के वार्ड-12 स्थित इंदिरा कॉलोनी और सलीम बस्ती से सोमवार को विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान का उद्देश्य सफाई कर्मचारियों के निवास स्थानों और अनुसूचित जाति (एससी) की बस्तियों में स्वच्छता को बढ़ावा देना है। सफाई अभियान की शुरुआत नगर पालिका प्रधान अंकित जैलदार ने की। उनके साथ पालिका सचिव पवन शर्मा, पार्षद अमित बेद, रविंद्र शर्मा सफाई, दरोगा सोम प्रकाश शर्मा उपस्थित थे। अभियान के दौरान मौजूद लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे मे जागरूक किया गया और उन्हें अपने आसपास के वातावरण को साफ रखने के लिए प्रेरित किया गया। प्रधान अंकित जैलदार और सचिव पवन शर्मा ने बताया कि यह अभियान उन सभी एससी बस्तियों से शुरू किया गया है, जहां सफाई कर्मचारी रहते हैं ताकि इन क्षेत्रों में सफाई को लेकर एक सकारात्मक बदलाव लाया जा सके। पवन शर्मा ने यह भी कहा कि शहर को स्वच्छ बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करना हम सभी का कर्तव्य है। अभियान के दौरान पूरे शहर की सफाई की जाएगी। उन्होंने शहर के सभी निवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरों से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग कूड़ेदानों में रखें और उसे केवल नगर पालिका की डोर-टू-डोर गाड़ी में ही डालें।