समाज व राष्ट्र की प्रगति के लिए स्वच्छता जरूरी : सुभाष चंद्र
स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग व पार्षदों के साथ बैठक कर कैथल में हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत सफाई अभियान में तेजी लाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा...
Advertisement
स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग व पार्षदों के साथ बैठक कर कैथल में हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत सफाई अभियान में तेजी लाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के निर्देशानुसार हरियाणा को देश में स्वच्छता की रैंकिंग में अव्वल स्थान पर लेकर आना है। इसमें सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तालमेल करते हुए धरातल में स्वच्छता के लिए कार्य करें। इसके लिए पूरा प्लान तैयार करें। सुभाष चंद्र ने कहा कि प्रशासन, जनप्रतिनिधि, सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं तथा व्यापारिक संस्थाओं के सहयोग से कैथल को सुंदर बनाने में पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक हैं। यदि देश स्वच्छ होगा तो नागरिक स्वस्थ रहेंगे और स्वस्थ नागरिक ही राष्ट्र की प्रगति में अपना सक्रिय योगदान दे सकता है।
नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने बताया कि हम प्रशासन के साथ पूरा तालमेल करते हुए कैथल जिला में स्वच्छता की मुहिम को आगे बढ़ाएंगे। धरातल पर स्वच्छता को लेकर कार्य किया जा रहा है। सबसे पहले मुख्य स्थानों को चिन्हित किया गया है और नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी उन स्थानों की साफ-सफाई में जुटे हुए हैं। वहीं पार्षदों के माध्यम से शहर वासियों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जा रहा है। मौके पर संदीप गर्ग, पार्षद रजत थरेजा, रोहन व अभिषेक गोयल मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
×