चीनी मिल में मनाया जा रहा स्वच्छता पखवाड़ा : अदिति
सहकारी चीनी मिल की प्रबंध निदेशक अदिति ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार हरियाणा में भी सेवा पखवाड़ा और स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य स्वच्छता और जनसेवा को बढ़ावा देना है। यह अभियान...
सहकारी चीनी मिल की प्रबंध निदेशक अदिति ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार हरियाणा में भी सेवा पखवाड़ा और स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य स्वच्छता और जनसेवा को बढ़ावा देना है। यह अभियान प्रधानमंत्री के जन्मदिन महात्मा गांधी जयंती तक चलेगा। इसकी अनुपालना में सहकारी चीनी मिल में भी स्वच्छता और जनसेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस सन्दर्भ में करनाल सहकारी चीनी मिल के विश्राम गृह में गत दिवस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मिल के कर्मचारियों और अधिकारियों बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा अपना स्वास्थ्य चेकअप करवाया और स्वास्थ्य लाभ लिया। प्रबंध निदेशक अदिति ने बताया कि सेवा पखवाड़े के तहत शुगर मिल में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों जैसे प्लास्टिक मुक्त हरियाणा, पौधारोपण, स्वच्छता शपथ एवं मिल में विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया जायेगा।

